scorecardresearch
 

भारतीय मूल के डीजे ने की ट्रंप के समारोह की शुरुआत, जानें कौन है ये

ट्रंप के शपथ समारोह में भारत पूरी तरह छाया रहा. मीका और मनस्वी के अलावा भारतीय मूल के इस डीजे ने भी यहां परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
X
डीजे रव‍ि ड्रीम्स
डीजे रव‍ि ड्रीम्स

Advertisement

मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की यह पहली प्रस्तुति थी. बता दें कि डीजे रव्रिडम्स के नाम से मशहूर जखोटिया ने वर्ष 2010 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव डीजे:ड्रमर का पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता था.

#WeAreAmerica #inauguration #BBC #originaldrummerdj

A video posted by Ravi Jakhotia (@djravidrums) on

ट्रंप के समारोह में देखें मीका-मनस्वी के बॉलीवुड ठुमके

कैलिफोर्निया निवासी जखोटिया ने पाउला अब्दुल और रैंडी जैक्सन के साथ वर्ष 2008 में सुपर बाउल के शो में प्रस्तुति दी थी. उन्होंने 2009 में अकेडमी अवार्ड्स में भी 'स्लमडॉग मिलेनियर' फिल्म के दो गीतों पर प्रस्तुति दी थी.

Advertisement

जखोटिया ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने इस कॉन्सर्ट में प्रस्तुति इस कारण दी क्योंकि उन्होंने इसे समारोह में विविधता लाने के मौके के रूप में देखा.

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिए आठ डॉलर के साथ अमेरिका आये थे.' कंसर्ट में कलाकार सैम मूरे और अमेरिकी आर्मी ओल्ड गार्ड फाइफ और ड्रम कॉर्प्स की भी प्रस्तुति रही.

Advertisement
Advertisement