scorecardresearch
 

टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर के बचपन के क्रश हैं ऋतिक, कही ये बात

टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी बताया है कि ऋतिक रोशन उनके बचपन के क्रश हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सवाल-जवाब के एक सेशन के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और स्मृति मंधाना
ऋतिक रोशन और स्मृति मंधाना

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में ही कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो ऋतिक रोशन को अपना क्रश बता चुकी हैं. हाल ही में टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी बताया है कि ऋतिक रोशन उनके बचपन के क्रश हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सवाल-जवाब के एक सेशन के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

एक फैन ने स्मृति से उनके क्रश के बारे में पूछा. स्मृति ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बचपन से ही ऋतिक उनके क्रश रहे हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्मृति ऋतिक को लेकर इंप्रेस नजर आई हैं. इससे पहले वे अपने एक इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं कि वे सुपरस्टार एक्टर से कई चीजों को लेकर प्रेरणा लेती हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी कहा था कि उन्हें ऋतिक काफी हॉट लगते हैं. कृति से पहले कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, तारा सुतारिया और मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस भी ऋतिक के बारे में काफी पॉजिटिव राय रख चुकी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Dressed for WAR. . Star plus . 8pm. Tonite .

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

अनुष्का शर्मा के साथ काम कर सकते हैं ऋतिक

ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म वॉर पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई थी. इससे पहले वे फिल्म सुपर 30 में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. हालांकि बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले ऋतिक रोशन ने अभी तक अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वे सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि इसे फराह खान डायरेक्ट करेंगी.

View this post on Instagram

Sharing some old pics kyuki aur option bhi kya hai 🤪 #happyquarantine #stayhomestaysafe

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana) on

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और अनुष्का डायरेक्टर फराह खान की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे. खबर है कि फराह खान 2021 तक एक ऐसी फिल्म का निर्देशन करना चाहती हैं जिसमें ऋतिक और अनुष्का को हीरो-हीरोईन के तौर पर कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे हालांकि ऋतिक ने अब तक इस फिल्म को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement