भारत का सबसे बड़ा टैलेंट हंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' 20 अक्टूबर रात 10 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस शो को में तरह-तरह की कलाओं में माहिर लोग आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. शो के प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर दिए गए हैं. शो में एक जादूगर अपना जादू दिखाएगा जिसे देख कर मलाइका हैरत में पड़ जाएंगी.
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि जादूगर मलाइका के सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा एक डिस्पोजल कप रख देता है. वह दूसरा कप अपने सिर पर रखता है. कुछ जादुई हरकतें करता है और फिर मलाइका से उनके सिर पर मौजूद कप को उल्टा कर देने के लिए कहता है. मलाइका बहुत डरते हुए कप को उल्टा करती हैं और पता चलता है कि कप खाली है.
मलाइका इस जादू से इतनी ज्यादा इंप्रेस होती हैं कि वह कंटेस्टेंट को गले लगा लेती हैं. पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज जाता है. इस शो में मलाइका अरोड़ा के अलावा दो और जज होंगे. करण जौहर और किरण खेर भी इस शो को जज करेंगी. यह शो एक इंटरनेशन्ल कॉन्सेप्ट पर आधारित है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो हर बार खूब टीआरपी बटोरता है.Look how #MalaikaArora got caught in the act on the stage of #IGT8! Many more unmissable talents are coming your way tonight at 10 PM. @karanjohar @KirronKherBJP pic.twitter.com/Yib83v8Fuf
— COLORS (@ColorsTV) October 20, 2018