अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 44 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ की कमाई करते हुए अब तक 5 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकडे़ शेयर करते हुए ट्वीट किया कि इंडियाज मोस्ट वांटेड की कमाई में 44.29 फीसदी का उछाल आया है. पहले दिन फिल्म ने 2.10 करोड़ कमाए थे, शनिवार दूसरे दिन 3.03 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो दिन में 5.13 करोड़ कमाए हैं.
#IndiasMostWanted witnessed 44.29% growth on Day 2, but, ideally, the biz should’ve doubled since Day 1 was extremely low... Needs to cover lost ground on Day 3 [today]... Fri 2.10 cr, Sat 3.03 cr. Total: ₹ 5.13 cr. India biz. #IMW
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 1500 से 2000 स्क्रीन्स मिली हैं. इस फिल्म के साथ ही विवेक ओबेरॉय की फिल्म नरेंद्र मोदी रिलीज की गई है. दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, देश में चल रही मोदी लहर से अर्जुन की फिल्म को नुकसान हो रहा है. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे भी अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अर्जुन कपूर की फिल्म को फायदा मिल सकता है.
View this post on Instagram
क्या है कहानी?
ये कहानी इंडिया के एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने की है, जिसने देश भर में छह साल में बम धमाके कर सैकड़ों लोगों की जान ली है पर वो अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर है. इंडिया का ओसामा कहे जाने वाले युसूफ यानि सुदेव नायर को पकड़ने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के थर्ड जनरेशन के ऑफिसर प्रभात कुमार यानि अर्जुन कपूर अपने चार साथियों को लेकर नेपाल जाते हैं. प्रभात को अपने सोर्स से सूचना मिलती है कि यूसुफ नेपाल में है. वो अपने बॉस राजेश सिंह को बताता है कि सोर्स की सूचना पर भरोसा किया जा सकता है और वो अपने साथियों के साथ उसे पकड़ने के लिए निकल जाता है. पूरी कहानी अर्जुन के इसी सफर के इर्द-गिर्द नजर आती है.