scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर की नई फिल्म के मॉर्निंग शो हुए कैंसिल? जानिए वजह

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को सुबह 9 बजे से दिखाया जा रहा है. वहीं, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड को कुछ मल्टीप्लेक्स में मॉर्निंग का एक भी शो नहीं मिला है.

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय और अर्जुन कपूर
विवेक ओबेरॉय और अर्जुन कपूर

Advertisement

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म आज यानि 24 मई को रिलीज हो गई है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. इसके साथ ही अर्जुन कपूर की इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के मॉर्निंग शो को कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह मोदी बायोपिक बताई जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का शो सुबह 9 बजे से दिखाया जा रहा है. वहीं, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड को मल्टीप्लेक्स में मॉर्निंग का एक भी शो नहीं मिला है. इसे लेकर यह भी तर्क दिया जा रहा है कि शो को देर से दिखाने के पीछे कम ऑडियंस से बचना है क्योंकि एक ही दिन दो फिल्मों के क्लैश से फिल्म के बिजनेस पर फर्क पड़ेगा.

Advertisement

View this post on Instagram

All they had was 4 days to pull off a surgical strike without guns. Witness their incredible journey in #IndiasMostWanted. In cinemas tomorrow. Book Now: Link in Bio @rajkumargupta08 @foxstarhindi @raapchik_films @saregama_official #IMW

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

मुंबई मिरर के अनुसार, फॉक्स स्टार स्टूडियो ने नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन जैसे पीवीआर, INOX और सिनेपॉलिस को फिल्म के मॉर्निंग शो को टालने के लिए कहा है.

एक रिपोर्ट में सोर्स के माध्यम से फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बताया, ''हमारे दर्शक शाम को थिएटर्स की ओर रुख करेंगे और इससे सिनेमा के मालिकों को फायदा पहुंचेगा. हमने ऐसा नहीं सोचा कि कम ऑडियंस के साथ शो दिखाना बुद्धिमानी का काम है. हम दोपहर के बाद इवनिंग और नाइट शो को लेकर फोकस कर रहे हैं. 2 घंटे की फिल्म देर से शुरू होने के बावजूद भी हमें अधिक शो दिखा पाएंगे.''

इस दौरान यह पूछे जाने पर कि यह योजना सिर्फ केवल नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन तक सीमित क्यों है? तो बताया गया कि इसे 1100 स्क्रीन पर रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है और इसे मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स और सीमित सिंगल स्क्रीन में ही दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement