कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच कई सेलेब्स अलग-अलग तरीके से इससे डील करने की कोशिश कर रहे हैं. कई स्टार्स ने इस वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश की है. वहीं कई ऐसे भी हैं जो खुद इस वायरस से जूझ रहे हैं. टॉम हैंक्स, इद्रिस एल्बा के बाद ब्रिटिश एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स में अहम भूमिका निभा चुकी इंदिरा ने एक पोस्ट के सहारे ये जानकारी दी थी.
इंदिरा वर्मा के पिता भारतीय हैं और उनकी मां स्विट्जरलैंड की हैं. वे म्यूजिकल यूथ थियेटर कंपनी की मेंबर रह चुकी हैं और उन्होंने साल 1995 में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट, लंदन से ग्रैजुएशन किया था. वर्मा की परवरिश सोमरसेट में हुई थी. साल 1996 में उन्होंने फिल्म कामासूत्र : द टेल ऑफ लव के सहारे जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं और वे अपने बोल्ड किरदार से रातोरात चर्चा में आ गई थीं.
View this post on Instagram
कई फिल्में और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं इंदिरा
कामसूत्र को ब्रिटिश, जर्मन और जापानी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई थी. इस फिल्म को अपने बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में बैन कर दिया गया था. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर ने बनाया था. फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन किया गया था. इंदिरा इस फिल्म के अलावा एचबीओ की अवॉर्ड विनिंग सीरीज रोम में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2007 में रिलीज हुए इस शो के फर्स्ट सीजन में वर्मा ने काम किया था. उन्होंने इसके अलावा भी कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. इंदिरा 2004 में रिलीज हुई फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस में भी काम कर चुकी हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय ने भी काम किया था.