साल 2000 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर हेरा-फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. अक्षय, परेश और सुनील के करियर के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. इसे आज भी क्ल्ट क्लासिक में शुमार किया जाता है. फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए नीरज पांडे ने फिल्म का सीक्वल भी बनाया.
हालांकि सीक्वल ओरिजिनल फिल्म की सफलता को नहीं दोहराया पाया था, लेकिन फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ अब हेराफेरी के तीसरे भाग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, अक्षय, सुनील और परेश की आइकॉनिक फिल्म का तीसरा भाग अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं.
इंद्र कुमार अपने लेखकों के साथ इस फिल्म पर पिछले मई से काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म का पहला हाफ लॉक कर दिया है और दूसरे हाफ पर काम चल रहा है. टोटल धमाल के रिलीज़ होने के साथ ही इंद्र एक बार फिर हेराफेरी 3 के दूसरे हाफ पर काम शुरू कर देंगे. इंद्र कुमार की टोटल धमाल एक मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा है. इसमें अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारे नज़र आएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Mornings are made when you meet your favourite co-star at the airport. Love you Paresh Ji
Advertisement
View this post on Instagram
So many people love you , Don’t focus on the ones who don’t . CHOOSE HAPPY!! HAVE A HAPPY 2019
सूत्रों के मुताबिक कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म में देरी स्क्रिप्ट के चलते हो रही है. हेरा-फेरी एक बेहद लोकप्रिय फिल्म रही है और टीम जल्दबाज़ी में कोई फैसला लेना नहीं चाहती है. हालांकि फिल्म को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं, लेकिन टीम से जुड़ा कोई भी सदस्य इस फिल्म फ्रेंचाइज़ी की सफलता को भुनाने के चक्कर में कहानी के साथ कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करना चाहता है.
इससे पहले खबरें आईं थी कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ गहमागहमी के चलते अक्षय ने फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया था. ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के चलते दोनों ने अपने मनमुटाव को खत्म करने का फैसला किया है.