अर्जुन कपूर- अनिल कपूर स्टारर 'मुबारकां' और इमरजेंसी पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हुई. 'मुबारकां' जहां हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है, वहीं 'इंदु सरकार' इमरजेंसी की कड़वी सच्चाइयों को दिखाती है.
बॉक्स-ऑफिस केलक्शन की बात करें तो पहले दिन की रेस 'मुबारकां' ने जीत ली है. पहले दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, 'इंदु सरकार' 1.42 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई.
#Mubarakan had a slow start... Sat + Sun are crucial... Fri ₹ 5.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2017
MOVIE REVIEW: मुबारकां, अनिल कपूर का तो आज भी जलवा है
हालांकि 'मुबारकां' और 'इंदु सरकार' को मिले स्क्रीन्स में जमीन-आसमान का अंतर है. 'मुबारकां' को भारत में 2350 स्क्रीन्स मिले हैं, तो वहीं 'इंदु सरकार' को 825 स्क्रीन्स ही मिले हैं.
#InduSarkar screen count...
India: 825 screens
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2017
'इंदु सरकार' में कृति कुल्हाड़ी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर लीड रोल में हैं. तो वहीं, 'मुबारकां' में अर्जुन कपूर डबल रोल में हैं. उनके साथ अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, आथिया शेट्टी हैं.
Movie Review: इंदु सरकार का इमरजेंसी पर वार, बस यहां चूकी निशाना
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कई सिनेमा घरों में 'इंदु सरकार' के शोज में खलल डाल दिया. हालांकि पुलिस के दखल के बाद शोज को फिर से शुरू किया गया.
इंदु सरकार से जुड़े विवाद:
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक गांधी परिवार को लेकर इस फिल्म में कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. कांग्रेस को आशंका है कि फिल्म में गांधी परिवार के दो सदस्यों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और संजय गांधी को गलत परिप्रेक्ष्य में दिखाया गया है.
कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि फिल्म के पीछे कौन लोग है ये सभी जानते हैं और इसी वजह से फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. सिंधिया ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि ये एक प्रायोजित फिल्म है.
'इंदु सरकार' कांग्रेसियों की भावनाओं को करेगी आहत, यही चाहते हैं पीएम मोदी: वीरप्पा मोइली
इमरजेंसी को लेकर बनी फिल्मों पर कांग्रेस और गांधी परिवार का विरोध नया नहीं है. इससे पहले 1975 में मशहूर फिल्मकार गुलज़ार की फिल्म 'आंधी ' में भी इंदिरा गांधी के किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने विरोध किया था. कांग्रेस ने प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' को लेकर भी आपत्ति जताई थी हालांकि तब पार्टी ने खुलकर विरोध नहीं किया था.