scorecardresearch
 

बॉलीवुड मुझे मानता था अपशगुनी: विद्या बालन

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन की नई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज को तैयार है. विद्या बालन ने कहा, 'जब करियर के शुरुआती दौर में मुझे मिल रही फिल्में फाइनल स्टेज में नहीं पहुंच पा रही थीं, तब इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे अपशगुनी मानने लगे थे.'

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन की नई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज को तैयार है. विद्या बालन ने कहा, 'जब करियर के शुरुआती दौर में मुझे मिल रही फिल्में फाइनल स्टेज में नहीं पहुंच पा रही थीं, तब इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे अपशगुनी मानने लगे थे.'

Advertisement

अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में विद्या ने बताया, 'परिणीता फिल्म ऐसी थी, जिसे करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक बेहतरीन अभिनेत्री हूं. इस फिल्म में मैं अपने काम से काफी संतुष्ट थी '.

'वूमेन इकोनॉमिक फोरम' के दौरान विद्या ने कहा, 'मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं फिल्मों में आऊं . मैंने अपने परिवार से सिर्फ एक फिल्म करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने के वादे के साथ इजाजत मांगी. हालांकि बाद की फिल्मों में सफलता मिली और मैंने और परिवार ने इरादा बदल लिया.'

Advertisement
Advertisement