scorecardresearch
 

‘मैरी कॉम’ का हर सीन प्रेरणादायी: प्रियंका चोपड़ा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भारत की मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग पूरी करने में अभी 15 दिन बाकी हैं. प्रियंका का कहना है कि फिल्म का हर सीन प्रेरणादायक है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भारत की मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग पूरी करने में अभी 15 दिन बाकी हैं. प्रियंका का कहना है कि फिल्म का हर सीन प्रेरणादायक है. प्रियंका ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मैरीकॉम’ हर उस महिला की कहानी है जो कुछ बड़ा करना चाहती है. यकीन नहीं हो रहा कि फिल्म पूरी होने में सिर्फ 15 दिन बाकी हैं.’

Advertisement

 

प्रियंका इस समय फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म ओलंपिक मेडल विजेता और विश्व चैंपियन मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है. उमंग कुमार निर्देशित ‘मैरीकॉम’ दो अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में मैरी का किरदार निभाने के लिए प्रियंका ने मैरी कॉम के साथ काफी समय बिताया है.

Advertisement
Advertisement