scorecardresearch
 

लग्जरी कार की कीमत से ज्यादा 1 इंस्टा पोस्ट से कमाते हैं विराट कोहली

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 में पहले नंबर पर हॉलीवुड एकत्र ड्वेन जॉनसन हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर काइली जेनर ने जगह पाई है. टॉप 10 लिस्ट में बेयोंसे, सेलिना गोमेज, किम कर्दाशियां, जस्टिन बीबर, टेलर स्विफ्ट और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Advertisement

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 सामने आ चुकी है और इसमें भारत से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और क्रिकेटर विराट कोहली ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में इंस्टाग्राम पर मशहूर सेलेब्स के फॉलोअर्स और उनके द्वारा एक पोस्ट के लिए कमाए जाने वाले पैसों का खुलासा किया गया था. जहां इस लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्स में कोई भी भारतीय स्टार नहीं है वहीं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने इसमें 26वें नंबर पर जगह पाई है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ कर ये जगह पाई है. प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 28वें नंबर पर हैं. विराट के फॉलोअर्स की बात करें तो 66.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ विराट कोहली 26वें नंबर पर हैं. वे अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 2.2 करोड़ रुपये लेते हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली की कमाई में बहुत अंतर नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Great weather in Mumbai. Sitting out enjoying the beginning of my first proper experience of Mumbai monsoon. Couldn't be a better time to start reading something. 🌧️📖

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

बता दें कि इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 में पहले नंबर पर हॉलीवुड एकत्र ड्वेन जॉनसन हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर काइली जेनर ने जगह पाई है. टॉप 10 लिस्ट में बेयोंसे, सेलिना गोमेज, किम कर्दाशियां, जस्टिन बीबर, टेलर स्विफ्ट और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे नाम शामिल हैं.

पोर्न साइट से अपने वीड‍ियो हटाना चाहती हैं मिया, बोलीं- पैसे कमाना बंद करें

एक इंस्टा पोस्ट के करोड़ों लेते हैं ये स्टार्स, टॉप 10 में नहीं कोई इंडियन

विराट कोहली की बात करें तो वे इन दिनों घर पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली वेब सीरीज और फिल्मों से तहलका मचाने में लगी हुई हैं. हाल ही में अनुष्का की नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सभी का खूब प्यार पाया. क्रिकेटर की दुनिया की बात करें तो इस साल होने वाले IPL को BCCI ने रद्द कर दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement