फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री का आज जन्मदिन है. रॉयल मराठी परिवार में जन्मी भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से की.
1989 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री सलमान के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. शादी के बाद महज तीन फिल्मों में नजर आईं भाग्यश्री ने एक्टिंग करियर से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया. 2001 में उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी की. लेकिन कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक बार फिर टीवी की दुनिया की और रुख कर लिया. कई मराठी, तेलुगू और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने वाली यह एक्ट्रेस पिछले साल 'Life Ok' चैनल के सीरियल 'लौट आओ तृषा' में नजर आईं. करियर में उतार चढ़ाव के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस के बारे आइए जाने कुछ खास बातें:
1. भाग्यश्री महाराष्ट्र के शाही घराने संगली परिवार से हैं. उनका पूरा नाम है भाग्यश्री पटवर्धन.
2. हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री को इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस मिली थी जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपये मिले थे.
3. फिल्म 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग के वक्त भाग्य श्री की उम्र 18 साल थी.
4. फिल्म मैंने प्यार किया के लिए जब भाग्यश्री को साइन किया गया तब सलमान खान ने सूरज बड़जात्या को कहा था कि भाग्यश्री मेरी बहन जैसी नजर आती है. लेकिन सूरज ने कहा कि, नहीं इस रोल के लिए भाग्यश्री बिलकुल सही हैं.
5. भाग्यश्री ने अपने एक्टर ब्वॉयफ्रेंड हिमालय दस्सानी से शादी की.
6. भाग्यश्री के दो बच्चे हैं, अभिमन्यु और अवंतिका.
7. दूदर्शन पर हिट रहे कॉमेडी शो 'दीदी का दुल्हा' में भाग्यश्री अहम भूमिका में नजर आईं.
8. भाग्यश्री एक वकील बनना चाहती थीं लेकिन भारत के लॉ सिस्टम से निराश होकर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और उनके पिता भी नहीं चाहते थे कि वह लॉ की पढ़ाई करें.
9. भाग्यश्री जल्द अपने बेटे अभिमन्यु को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रही हैं.
10. भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दस्सानी के साथ करीब तीन फिल्मों 'कैद में है बुलबुल', 'त्यागी' और 'पायल' में काम किया लेकिन यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.