scorecardresearch
 

'संजू' में तब्बू का कैमियो, इस वजह से ड्रेस-हेयरस्टाइल का रखा ध्यान

फिल्म संजू में कैमियो रोल में दिखीं तब्बू के सीन को रिक्रिएट करने की डिटेल्स का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
फिल्म संजू का एक सीन
फिल्म संजू का एक सीन

Advertisement

फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. मूवी तेज रफ्तार से 300 करोड़ के क्लब में पहुंच रही है. इसमें सभी एक्टर्स के रोल पर चर्चा हो रही है. लेकिन अब छोटे से कैमियो रोल में दिखीं तब्बू के सीन को रिक्रिएट करने की डिटेल्स का खुलासा हुआ है.

वैसे मूवी में संजय दत्त की जिंदगी के कई सीन्स को रिक्रिएट किया गया है. लेकिन तब्बू वाले कैमियो रोल के लिए भी जिस परफेक्शन के साथ मेकर्स और तब्बू ने काम किया वो काबिलेतारीफ है. बता दें, तब्बू मूवी में संजय दत्त को मुन्नाभाई MBBS के लिए अवॉर्ड देने आती हैं.

संजय दत्त की Ex वाइफ र‍िया ने देखी संजू, दिया ये रिएक्शन

लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों तब्बू को ही इस रोल के लिए चुना गया. दरअसल, 2004 में जब संजय दत्त को फिल्म मुन्नाभाई के लिए अवॉर्ड मिला था तब तब्बू ने ही उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था.

Advertisement

It’s 2004 again. The award for the Best Actor goes to Sanjay Dutt for Munnabhai MBBS!!👏👏👏 @hirani.rajkumar #sanjuthefilm

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

हाथ पर लिख कर संजू के डायलॉग याद करते थे रणबीर! ऐसे बने मुन्ना भाई

हाल ही में इस बारे बात करते हुए तब्बू ने कहा- ''राजकुमार हिरानी ने मुझे ये रोल करने का ऑफर दिया था. उन्होंने मुझे एक दिन याद दिलाते हुए कहा कि तुमने संजय दत्त को 2004 में अवॉर्ड दिया था. इसके बाद हिरानी ने मुझे संजू में ये सीन दोबारा से रिक्रिएट करने को कहा.'' तब्बू ने इस रोल के लिए रियल इवेंट में पहने हुए कपड़ों के जैसा दिखने वाला आउटफिट और हेयरस्टाइल कैरी किया. एक्ट्रेस गोलमाल अगेन की शूटिंग से फ्री होकर संजू के सेट पर गई थीं.

Advertisement
Advertisement