सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज की जाएगी और सलमान इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से लगे हुए हैं. 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर सलमान खान फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें सलमान रियल लाइफ के असली दबंगों को बैज ऑफ ऑनर देने की बात कह रहे हैं.
वीडियो में सलमान खान बता रहे हैं कि दबंग का मतलब होता है डेरिंग, ऑसम, बैडऐस और नौटंकीज का गजब का गठबंधन. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि अगर आपकी नजर में कोई ऐसा है जिसमें दबंग जैसे लक्षण हैं तो आप आज उसे इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर नॉमिनेट कीजिए. इसके बाद अरबाज खान उन्हें बताते हैं कि हम ऐसे लोगों को दबंग का बैज ऑफ ऑनर देंगे.
सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे, और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखेंगी. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में एक नया विलेन होगा. इस बार फिल्म में किच्चा सुदीप निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.This International Men's Day, nominate one special man at a time using @SKFilmsOfficial & #Dabangg3BadgeofHonour to give them the Dabangg 3 badge of honour.@BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @saffronbrdmedia pic.twitter.com/0XvBaTdghh
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) November 19, 2019
ईद पर रिलीज होगी सलमान की ये फिल्म
सलमान खान की आने वाली बाकी फिल्मों की बात करें तो इंशाअल्लाह के होल्ड पर जाने के बाद फैन्स उनकी ईद पर आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि सलमान अगले साल ईद पर फिल्म राधे लेकर आने वाले हैं. तमाम लोगों को ये गलतफहमी थी कि उनकी फिल्म राधे वांडेट का सीक्वल होगी लेकिन सलमान ने खुद ही इस भ्रम को दूर कर दिया है और बताया है कि दोनों फिल्मों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है.