scorecardresearch
 

अगर आप हैं असली दबंग, तो International men's day सलमान करेंगे आपकी दबंगई को सलाम

सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे, और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखेंगी.

Advertisement
X
दबंग 3 का पोस्टर
दबंग 3 का पोस्टर

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज की जाएगी और सलमान इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से लगे हुए हैं. 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर सलमान खान फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें सलमान रियल लाइफ के असली दबंगों को बैज ऑफ ऑनर देने की बात कह रहे हैं.

वीडियो में सलमान खान बता रहे हैं कि दबंग का मतलब होता है डेरिंग, ऑसम, बैडऐस और नौटंकीज का गजब का गठबंधन. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि अगर आपकी नजर में कोई ऐसा है जिसमें दबंग जैसे लक्षण हैं तो आप आज उसे इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर नॉमिनेट कीजिए. इसके बाद अरबाज खान उन्हें बताते हैं कि हम ऐसे लोगों को दबंग का बैज ऑफ ऑनर देंगे.

Advertisement
सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे, और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखेंगी. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में एक नया विलेन होगा. इस बार फिल्म में किच्चा सुदीप निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.

ईद पर रिलीज होगी सलमान की ये फिल्म

सलमान खान की आने वाली बाकी फिल्मों की बात करें तो इंशाअल्लाह के होल्ड पर जाने के बाद फैन्स उनकी ईद पर आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि सलमान अगले साल ईद पर फिल्म राधे लेकर आने वाले हैं. तमाम लोगों को ये गलतफहमी थी कि उनकी फिल्म राधे वांडेट का सीक्वल होगी लेकिन सलमान ने खुद ही इस भ्रम को दूर कर दिया है और बताया है कि दोनों फिल्मों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement