scorecardresearch
 

पति करण के साथ कुछ इस अंदाज में किया बिपाशा ने योगा

आज के इंटरनेशनल योगा डे पर बिपाशा ने भी हसबैंड करन सिंह ग्रोवर संग योगा किया. बिपाशा ने योग के जरिए बताया कि वो क्यों इतनी फिट और हॉट हैं.

Advertisement
X
करण सिंह और बिपाशा बसु
करण सिंह और बिपाशा बसु

Advertisement

मंगलवार को इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी योगा करते नजर आए. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ योगा किया.

बिपाशा अपनी हेल्थ को लेकर वैसे ही बहुत सजग रहती हैं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर की है. बिपाशा ने योग के जरिए बताया कि वो क्यों इतनी फिट और हैं.

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें करण ने अपने हाथ और पैर के बल पर बिपाशा को ऊपर उठाया हुआ है. आपको बता दें कि करण और बिपाशा फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं. बिपाशा की सेक्सी फिगर और करण की बॉडी देख आप अंदाजा लगा ही सकते हैं.

Yoga takes you into the present moment, the only place where life exists😍 Bliss with my love❤️ #internationalyogaday #yogis #monkeys #acroyoga

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

Advertisement

योग दिवस के मौके पर बिपाशा कर्नाटक के एक मंच पर भी योगा करती नजर आईं. बिपाशा के साथ कई नेता भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि बिपाशा के अलावा भी बॉलीवड की कई हस्तियों ने भी योगा किया.

Advertisement
Advertisement