scorecardresearch
 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019: मां ने किया योग, अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर

शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु, अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सितारों ने योगा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऐसे में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कैसे पीछे रह सकते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और उनकी मां अरुणा भाटिया
अक्षय कुमार और उनकी मां अरुणा भाटिया

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स की सक्रियता भी देखने को मिल रही है. शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु, अनुपम खेर और ट्विंकल खन्ना जैसे बॉलीवुड सितारों ने योगा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऐसे में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कैसे पीछे रह सकते हैं. अपने जीवन में फिटनेस को बड़ा महत्व देने वाले अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्पद  है.

नहीं ये तस्वीर अक्षय कुमार की नहीं है बल्कि उनकी मां की है. अक्षय ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं जिसपर मुझे बेहद गर्व है... 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद, मेरी मां ने योग करना शुरू किया और अब ये उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. वो हर दिन बेहतर होती जा रही हैं."

Advertisement

अक्षय कुमार को अपनी मां अरुणा भाटिया पर बेहद गर्व है और ये बात इस पोस्ट से साफ जाहिर है. अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने जवाब दिए और तस्वीरें भी शेयर कीं.

अक्षय कुमार के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल फिल्म मिशन मंगल, करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज, रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, हाउसफुल 4 और लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म में काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार हमेशा से ही फिटनेस को महत्व देते आये हैं. वो अपने बच्चों को भी फिटनेस का ज्ञान देते हैं और बेटी नितारा की एक्सरसाइज करते हुए तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं.

Advertisement
Advertisement