scorecardresearch
 

इन दिनों बेरोजगार हैं इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश? इंस्टा पर छलका दर्द

रातोंरात इंटरनेट स्टार बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के पास इन दिनों काम नहीं हैं. जानें क्या है सच्चाई..

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर

Advertisement

अपने एक विंक वीडियो से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के पास इन दिनों काम नहीं है. वे बेरोजगार हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर किया है.

प्रिया प्रकाश ने अपने को-स्टार रोशन अब्दुल्ला के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''जब आप बेरोजगार घूम रहे होते हैं और कोई एक शख्स आपके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए तैयार हो.''

When you are roaming around jobless and someone is always ready to pose and click 🥀 @roshan_abdul_rahoof @ajmal_photography_

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

प्रिया प्रकाश के विंक वीडियो से ज्यादा वायरल हो रहे हैं उनके ये VIDEOS

अगर प्रिया प्रकाश के कैप्शन को गंभीरता से लिया जाए तो ये जानना बेहद दुखद है कि सोशल मीडिया का स्टार रही प्रिया प्रकाश के पास आज काम नहीं है. जिस दौरान वे पॉपुलैरिटी के चरम पर थीं तब उन्हें कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ऑफर किए जाने की भी चर्चा हुई थी.

Advertisement

सुर्खियों में आने के बाद उन्हें कई एड्स और इवेंट्स में बतौर गेस्ट शामिल होने का मौका मिला. वे आईपीएल के विज्ञापन में भी नजर आई थीं. प्रिया ने कई फोटोशूट्स भी कराए. उनके आंख मारने के स्टाइल को कई बड़े सेलेब्स तक ने कॉपी किया था.

Google सर्च में टॉप पर पहुंची वायरल एक्ट्रेस, सनी लियोनी और दीपिका को दी मात

कैसे बनीं वायरल गर्ल?

प्रिया के वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला वेलेंटाइन डे से शुरू हुआ था. उस दौरान उनकी मलयालम फिल्म के गाने का एक क्लिप वायरल हुआ था. ये क्लिप मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ से लिया गया था. इस गाने से वो रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement