सुपरस्टार आमिर खान आज जिंदगी की हाफ सेंचुरी मार रहे हैं. सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आमिर को देखकर यह अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि वह 50 साल के हो चले हैं. हर किरदार के लिए खुद को झोंक देने वाले आमिर से उनके जन्मदिन पर पेश है उनसे खास बातचीत
आमिर सबसे पहले आज के जन्मदिवस पर क्या कहना चाहेंगे?
सबसे पहले तो मैं अपने सभी फैंस और मीडिया के लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा की हर साल मुझे इतना प्यार देते हैं , मैं बहुत स्पेशल फील करता कि हर साल आप सब मुझे याद करते हैं. आप सभी का दिल से शुक्रिया.
आज सबसे पहला काम क्या किया आपने?
आज मैंने कसरत नहीं की है, वर्कआउट से छुट्टी ले ली है और बेटे आजाद के साथ कुछ वक्त गुजारा. अब किरण ने मेरे लिए कुछ सरप्राइज प्लान किया है तो देखतें हैं उनका सरप्राइज.
लाइफ की हाफ सेंचुरी लग गई है, कैसा लगता है?
(हंसते हुए ) मैं अभी तक 22 नहीं पहुंचा हूं , वैसे मैं खुद को बड़ा खुशकिस्मत समझता हूं क्योंकि मेरे पिछले 25 साल के करियर में मैंने अपने मन का काम किया है , जिस से मुझे खुशी मिली है. बहुत कम लोग हैं जिन्हे ये मौका मिलता है की फिल्मों के साथ साथ एक अच्छी जिंदगी और लोगों का प्यार मिले.
क्या 50वां बर्थडे स्पेशल है?
मैं हर दिन को खास मानता हूं. हर दिन अपने चाहनेवालों के साथ बिताने से अच्छा क्या हो सकता है.
नई पारी में क्या नया होने वाला है ?
न्यू इनिंग नहीं सेम इनिंग चल रही है अभी ,जो पिछला है उसे ही आगे बरकरार रखूंगा और काम करता रहूंगा.
क्या 50 महज एक नंबर है आपके लिए?
जी हां, क्योंकि असल में उम्र नहीं सोच आपको जवान रखती है. मानसिक तौर पर तो मैं आज भी खुद को 18 साल का ही समझता हूं. हालांकि कई बार जब शारीरिक मेहनत का काम करना होता है तब लगता है यार अब उम्र हो गई.
आपकी मेहनत और स्ट्रगल कितनी रही, आज इस मुकाम पर पहुंचने के लिए?
दरअसल जो काम हमें करना होता है, वो हमारे ही हाथ में होता है, मैंने अपने काम के लिये पूरी लड़ाई लड़ी है, लहरों के विपरीत चला हूं, जो दिल को अच्छा लगा है वो ही किया है, संघर्ष के साथ साथ किस्मत और लोगों के आशिर्वाद ने इस मुकाम पर पहुंचाया है.
सलमान या किसी भी दोस्त का फोन आया?
अभी तक तो नहीं, लेकिन हां सबका फोन आने वाला है.
बर्थडे पर कैसा लगता है?
मैं अपने जन्मदिन पर काफी शरमा जाता हूं, लोग सिर्फ और सिर्फ मुझे ही देखते हैं, मुझे अजीब लगता है.
सफलता और विफलता को कैसे लेते हैं आप?
मेरे हिसाब से जिंदगी में विफलता बहुत जरूरी है, क्योंकि वही आपको सफलता की तरफ ले जाती है. मेरे करियर की विफलता ने मुझे सिखाया है कि क्या करना है और कैसे करना है.
सलमान, शाहरुख और आप तीनों 50 प्लस क्लब में एंट्री करने वाले हैं, कौन सबसे ज्यादा जवान लगता है आपको?
(हंसते हुए ) मुझे तो लगता है हम तीनों अभी जवान है. हम तीनों एक ही साल में पचास के हो जाएंगे, लेकिन लगता है कि अभी सत्रह के हुए हैं और दो-तीन सालों में हम सब 21 के हो जाएंगे.
दंगल के लिये आप क्या कर रहे हैं ?
पहलवानी सीख रहा हूं, हरियाणवी सीख रहा हूं, पूरी तरह से तैयारी कर रहा हूं. सितंबर में शूटिंग शुरू करूंगा.
बर्थडे का कोई यादगार किस्सा जो आप शेयर करना चाहें?
मेरा जन्मदिन हमेशा परीक्षाओं के दौरान आता था इसलिए हर दफा जश्न आगे खिसक जाता था. वैसे एक दफा मुझे चरखा-मांझा और पतंगे मिली थी तो बहुत खुशी हुई थी, क्योंकि पतंगे मुझे काफी पसंद हैं.
खुद को शीशे में देखते हैं तो कैसा लगता है?
बहुत अजीब लगता है, लेकिन जिस किरदार के लिये मैं तैयारी करता हूं वो मुझे जरूर सामने दिखता है.
आप आज कल शुद्ध शाकाहारी हो चुके हैं ऐसा क्यों?
जी मैंने मांसाहार के साथ साथ कोई भी दूध से बनी हुई चीज़ भी खानी छोड़ दी है. जो सेहत के हिसाब से सबसे अच्छी बात है.
आपकी फिल्म 'दंगल' के लिए बेटियां नहीं मिल रही हैं?
हां, यह बहुत अहम रोल है. अभी कास्टिंग चल रही है और अभी तक मीडिया में आ रहे तमाम कयास गलत हैं.
दंगल की क्या कहानी है ?
बाप-बेटी के रिश्तों की कहानी है और उसमें कई परतें आती हैं.