scorecardresearch
 

फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन

बस चंद घंटे और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों 'रईस' और 'काबिल' के बीच टक्कर हो जाएगी. इसी बीच हमने काबिल के लिए खास रितिक रोशन से बातचीत की. आप भी पढ़िए इस इंटरव्यू के कुछ अंश:

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

बस चंद घंटे और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों रईस और काबिल के बीच टक्कर हो जाएगी. इसी बीच हमने काबिल के लिए खास रितिक रोशन से बातचीत की. आप भी पढ़िए इस इंटरव्यू के कुछ अंश:

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख के साथ टक्कर पर रितिक ने तोड़ी चुप्पी

1. दो बड़ी फिल्मों का टकराव होने वाला है ?
टकराव तो अब टाला नहीं जा सकता. वैसे रितेश सिधवानी और शाहरुख दोस्त हैं और फिल्मों का टकराव चलेगा पर दोस्ती का टकराव नहीं होना चाहिए.
2. सफलता और विफलता को कैसे लेते हैं ?
सच को स्वीकार करना बेहतर है. सच को जानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि नतीजा आने दें.

BJP नेता ने 'रईस' शाहरुख को बताया बेईमान तो 'काबिल' रितिक को कहा देशभक्त

3. लेकिन फिल्म का क्या अंजाम होगा, इसके बारे में कभी सोचते हैं ?
मैं रिजल्ट से कभी निराश नहीं होता हूं क्योंकि मैं जागरूक इंसान हूं. फिल्म की पहली कॉपी देख कर ही मैं उसका मुकद्दर भांप लेता हूं और उसे स्वीकार कर लेता हूं.
4. आप इतने बड़े सुपरस्टार हैं, क्या स्क्रिप्ट्स का चयन करने से पहले इस बात का ध्यान रखते हैं ?
देखिए मैं कभी मोह की स्थिति में नहीं रहा. मैं बहुत ही सुरक्षित इंसान हूं. जब मेरा भ्रम टूटा तो पता चला कि मैं कहां खड़ा हूं. मैं अपने को बड़ा स्टार नहीं मानता. कहानी अगर सही लगता है तो उसे जरूर करता हूं.
5. फिल्म की नाकामयाबी का जिम्मेदार आप किसे मानते हैं ?
खुद को और हमेशा खुद को ही जिम्मेदार मानना चाहिए जिससे की अगली बार आपका चयन बेहतर हो सके.

Advertisement

रईस-काबिल क्लैश पर बोले शाहरुख, 'नहीं हो सकता'

6. 'काबिल के लिए आपने काफी अलग तैयारियां की ?
जी, काबिल में मुझे अभिनय का अपना पुराना तरीका छोड़ना पड़ा. हर एक्टर का अपना तरीका होता है. इस फिल्म में मैंने ऐसा कुछ किया जो रितिक रोशन का तरीका नहीं रहा है. मैंने अपने साथ ही प्रयोग करने की कोशिश की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement