हाल ही में डिस्कवरी चैनल पर इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स शो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए. शिवाजी स्टाइल में एंट्री और स्पोर्टी अंदाज में लोगों को रजनीकांत काफी पसंद आए. खबर है कि रजनीकांत वाले इस एपिसोड को इस साल के टीवी शो जॉनर में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्कवरी नेटवर्क के 12 अलग-अलग डिस्कवरी चैनल्स में से इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स रजनीकांत एपिसोड को इस साल के टीवी शोज जॉनर में सबसे अधिक रेटिंग मिली है. इसके अलावा इस जॉनर के इतिहास में सेकेंड हाईएस्ट रेटिंग मिली है. इस एपिसोड को 4 मिलियन यानि लगभग 40 लाख इंप्रेशंस मिले हैं.
The moment has arrived! Experience the wildest adventure on TV.
Watch Into The Wild with @BearGrylls and Superstar @Rajinikanth. What are you waiting for? Tune in to Discovery now! #ThalaivaOnDiscovery
AdvertisementCo-powered by: @Pharmeasyapp pic.twitter.com/NacQlRjuNs
— Discovery Channel India (@DiscoveryIN) March 23, 2020
ईरान में फंसा मंदाना करीमी का परिवार, बोलीं- टेस्ट नहीं हो रहे, सरकार गैरजिम्मेदार
23 मार्च को हुए शो के प्रीमियर ने एक करोड़ से भी अधिक लोगों तक पहुंच बनाई जो कि पिछले चार हफ्तों के टीवी रीच से 86 प्रतिशत ज्यादा है. इस एपिसोड के प्रीमियर ने डिस्कवरी नेटवर्क को इनफोटेनमेंट जॉनर में 89 प्रतिशत का मुनाफा दिलाया. पिछले चार हफ्तों के मुकाबले स्लॉट व्यूअरशिप पांच गुना अधिक था.यश-रूही ने उड़ाया करण के फैशन सेंस का मजाक, ये था रणवीर-अनुष्का-अर्जुन का रिएक्शन
शो ने सोशल मीडिया पर पहले ही काफी बज बना रखा था. रजनीकांत के फैंस ट्विटर पर थलाईवा के नाम से ट्रेंड चला रहे थे. बता दें इस एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है.