बॉलीवुड में नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं. साल 2016 में डायरेक्टर अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म 'फितूर' का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है.
अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली 'फितूर' कहानी चार्ल्स डिकेन के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है. 'फितूर' एक लव स्टोरी है, जिसकी शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. इससे पहले 2014 में आई शाहिद कपूर की 'हैदर' फिल्म भी एक कश्मीर आधारित प्रेम कहानी थी और इसके निर्माता भी सिद्धार्थ ही थे.
'फितूर' के पोस्टर में कटरीना सफेद रंग की पोशाक पहने हुए कश्मीर की सर्दियों में एक टूटे पुल पर खड़ी नजर आ रहीं हैं. हालांकि, इसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने इससे पहले साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' का निर्देशन किया था. अभिषेक ने ट्विटर पर 'फितूर' का पहला पोस्टर शेयर किया है. जिसकी टैग लाइन है - 'ये इश्क नहीं आसां'
Been a fab yr 4 us & 2sign off before 2016 here's a brief intro 2our labour of love #Fitoor #guyinthesky #utv pic.twitter.com/Ves9gmsoEy
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 30, 2015
इस फिल्म का ट्रेलर 4 जनवरी 2016 में आएगा. 'फितूर' में कटरीना कैफ, फिरदौस और आदित्य रॉय कपूर नूर का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में आदित्य के तीन लुक देखने को मिलेंगे. इनके अलावा तब्बू, अदिति रॉय हैदरी, लारा दत्ता और राहुल भट्ट भी नजर आएंगे. इस फिल्म की स्टारकास्ट में पहले रेखा भी शामिल थीं पर फिल्म के फाइनल शॉट्स पसंद नहीं आने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद रेखा की जगह तब्बू को कास्ट किया गया. 'फितूर' 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी.