IPL के क्लोजिंग सेरेमनी में सलमान खान, कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन जैसे स्टार्स ने परफॉर्म किया. सेरेमनी में कटरीना ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' और 'धूम 3' के गाने 'कमली' पर डांस किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kat just took live performances to the next level #KatrinaKaif #IPL2018Final pic.twitter.com/r5TAN7PS99
— Sooz Kaif 🌈 (@SoozLecter) May 27, 2018
KATRINA KAIF DID THAT!! #IPL2018Final pic.twitter.com/XrU4cg2VXO
— Sooz Kaif 🌈 (@SoozLecter) May 27, 2018
Those moves 😍#KatrinaKaif #IPL2018Final pic.twitter.com/PsNjQ4M5xY
— Sooz Kaif 🌈 (@SoozLecter) May 27, 2018
उन्होंने पीला क्रॉप टॉप और डेनिम पहना था. इस आउटफिट में उनके टोन्ड एब्स नजर आ रहे थे. कैट की डांसिंग स्किल्स लोगों को हमेशा से पसंद आती है. इस बार भी उन्होंने शानदार डांस मूव्ज दिखाए हैं.
IPL Finale पर स्टार्स की LIVE पार्टी, सलमान संग RACE 3 की टीम
कैट खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. इसलिए 34 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में उनके जैसा फिट शायद ही कोई दिखेगा. हैरानी की बात तो यह भी है कि कैट ने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है. जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी तो उन्हें डांस करने में बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने बहुत कुछ सीखा. रिपोर्ट्स की मानें तो क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस के लिए उन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं.
इस गाने पर IPL में परफॉर्म करेंगी कृति सेनन, डांस वीडियो Viral
फिल्मों की बात करें तो वो आमिर खान और फातिमा सना शेख के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा के साथ 'जीरो' में नजर आएंगी.