scorecardresearch
 

IPL फिनाले से पहले सलमान, सोनम और रणबीर करेंगे पार्टी

IPL के फिनाले से पहले स्टार प्लस पर लगने वाला है सितारों का जमावड़ा. कई अपकमिंग फिल्मों के सितारे साथ मिलकर करेंगे मस्ती.

Advertisement
X
सलमान खान, रणबीर कपूर और सोनम कपूर
सलमान खान, रणबीर कपूर और सोनम कपूर

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ग्रांड फिनाले रविवार को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. क्रिकेटर्स के अलावा तमाम बॉलीवुड सितारे भी इस इवेंट में मौजूद रहेंगे. माहौल को और मजेदार बनाने के लिए टीवी चैनल स्टार प्लस पर एक स्पेशल शो टेलीकास्ट किया जाएगा. 2 घंटे के इस स्पेशल शो का नाम है "पार्टी तो बनती है."

अपनी IPL टीम के मैच में गायब रहे शाहरुख, ये है वजह

इस शो में स्टार प्लस अपने अलग-अलग शोज की स्टार कास्ट के अलावा तमाम अपकमिंग फिल्मों के सितारों को एक मंच पर लाने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू के लीड एक्टर रणबीर कपूर इस शो को होस्ट करेंगे और सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम, करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया इस शो में परफॉर्म करेंगी.

Advertisement

कपिल शर्मा की नहीं है कोई खबर, कहां है उनका शो फैमिली टाइम?

टीजर्स के मुताबिक शिखा तल्सानिया से लेकर दबंग खान तक इस शो में कॉमेडी करते नजर आएंगे. शो पर क्रिकेट के बारे में बातें करने के अलावा ये एक्टर्स अपनी फिल्म संजू, रेस-3 और वीरे दी वेडिंग, करने का प्रमोशन करते दिखेंगे. जानकारी के मुताबिक शो की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. शो 27 मई को शाम 5 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement