ऑलराउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में किक्रेटर हरभजन सिंह के टॉक शो में जिंदगी के कई सीक्रेट खोले. भज्जी ने ब्रावो से पूछा कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस को कौन है तो उन्होंने बताया कि सालों से दीपिका पादुकोण का फैन हूं. मैं उनसे मिल चुका हूं. लेकिन उनके साथ बैठकर चैट करना चाहता हूं. ब्रावो से हरभजन ने बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर के बारे में पूछा तो बताया कि मैं शाहरुख खान को पसंद करता हूं.
नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं ब्रावो
पिछले दिनों खबरें आईं थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो एक लड़की को डेट कर रहे हैं. उन्हें आईपीएल के कई मैच में देखा भी गया है. वो लड़की है मॉडल नताशा सूरी. जो 2006 मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. नताशा टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस भी हैं. पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में देखा गया था. इसी के साथ नताशा कई बार आईपीएल मैच देखने जा चुकी हैं. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं.
वही दीपिका पादुकोण की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों रणवीर सिंह के साथ रिलेशन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. जल्द दोनों स्टार शादी की घोषणा कर सकते हैं.