टीवी के मशहूर एक्टर इकबाल खान अपने एक ट्वीट के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. इस ट्वीट पर उन्हें कई मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं. इकबाल खान ने आजतक से खास बातचीत में बताया 'मैंने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उसपर मुझे लोगों का बहुत ही मिक्स रिएक्शन मिला था और मैं बहुत ही सेंसिटिव इंसान हूं. अगर मुझे दिखा कि किसी ने मेरे पोस्ट पर गालियों से भरा कमेंट किया तो मैं वो सहन नहीं कर पाता हूं. जो लोग मुझे जानते नहीं है और मेरी बातों से सहमत नहीं होकर कुछ भी उल-जुलूल कमेंट करते हैं उससे मुझे बुरा लगता है.
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों को पावर दी है कि वो अपने कमेंट्स के जरिए कुछ भी कह सकते हैं और कई बार तो लोग ऐसी चीजें बोल जाते हैं जिसके लिए उन्हें थप्पड़ पड़ना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर इन लोगों का कुछ नहीं होता है और वे भद्दे कमेंट्स करके भी निकल जाते है.'
View this post on Instagram
बता दें कि इकबाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब जिंदा था तब तो सर आंखों पर बिठाया नहीं, मरने के बाद सब ने स्टार बना दिया, सोनचिरैया कितने लोग देखने गए थे? डबल स्टैण्डर्ड पब्लिक, हट, भाग नाटक करने वाले कीबोर्ड वॉरियर्स.
खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इकबाल की बात से सहमत नजर आए थे वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और भद्दे कमेंट्स किए. गौरतलब है कि इकबाल खान हाल ही में वेब सीरीज रात्रि के यात्री में दिखाई देंगे. ये शो 5 कहानियों पर आधारित है जो रेड लाइट एरिया पर बेस्ड है. इस शो को प्रोड्यूस और डायरेक्ट अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.