scorecardresearch
 

ईरानी डायरेक्टर की फिल्म को लेकर कंगना ने बोला झूठ, खुली पोल

ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कहा कि 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए पहले दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत को अप्रोच किया था.

Advertisement
X
कंगना रनौत और माजिद मजीदी
कंगना रनौत और माजिद मजीदी

Advertisement

ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कंगना रनौत के उस बयान को खारिज किया है जिसमें एक्ट्रेस ने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' मूवी में रोल रिजेक्ट करने की बात कही थी.

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा, मैंने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत को अप्रोच किया था. लेकिन बात नहीं पाई इसलिए मालविका मोहनन को कास्ट किया गया. मैं कंगना के साथ काम नहीं कर सका. इस बीच उनके ऑफिस की तरफ से ऐसा कुछ सुनने को मिला जो मुझे अच्छा नहीं लगा.

दुकान से दूध खरीद रहे थे ईशान खट्टर, जब मिला पहली फिल्म का ऑफर

वे कहते हैं, कंगना ने कहा कि मैंने रोल करने से मना कर दिया था जो कि सच नहीं है. ये खबर सुनने के बाद हमने कंगना से संपर्क किया तो पता चला कि कंगना ने नहीं बल्कि उनके ऑफिस ने खबर पब्लिश कराई थी.

Advertisement

#beyondtheclouds Trailer out at 2pm today

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

डायरेक्टर ने कहा, मेरी और कंगना की कई मुलाकाते हुईं, हमने आपस में बातें की. ज्यादा डिटेल में ना जाकर मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ये सच नहीं है कि कंगना ने फिल्म में रोल को रिजेक्ट किया था.

शाहिद के भाई ने प्रभुदेवा के मुकाबला पर किया ऐसा डांस, वीडियो वायरल

माजिद मजीदी ने कहा, वे बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. स्ट्रॉन्ग हैं, मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में साथ काम करेंगे. वहीं दीपिका के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि दीपिका ने बिना किसी हिचक के स्क्रीन टेस्ट दिया था.

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

रील प्रेमी ईशान खट्टर के साथ कहां डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

उन्होंने कहा, दीपिका ने अच्छे से स्क्रीन टेस्ट दिया था. वो ये देखने के लिए नहीं था कि एक्ट्रेस रोल कर पाएंगी या नहीं. मैं बस ये देखना चाहता था कि दीपिका कॉस्ट्यूम में कैसी लगती हैं. हमारी मीटिंग्स हुईं. लेकिन दीपिका की बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली थी. उन्हें उस फिल्म की शूटिंग करनी थी. इसलिए हमारी टाइमिंग मैच नहीं कर पाई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement