बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान अपनी अगली फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे. इरफान की इस फिल्म का नाम है हिन्दी मीडियम. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है.
इरफान खान ने ट्विटर पर इस फिल्म के फर्स्ट लुक को रिट्वीट किया है.
Our film #HindiMedium stars @irrfan_k & Pakistani actress @sabaqamar. Set in Delhi. Humourous story with a heart. pic.twitter.com/jmKfjRfGKN
— Priya Gupta (@priyagupta999) May 27, 2016
जारी की गई इस तस्वीर में इरफान खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी और यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्टर कर रहे हैं जो कि इससे पहले फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स, शादी केसाइड इफेक्ट्स जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजान और भूषण कुमार.