डायरेक्टर साई कबीर की अगली फिल्म डिवाइन लवर्स भारत और फ्रांस की को-प्रोडक्शन फिल्म होगी. डिवाइन लवर्स लोयर मिड्ल क्लास के दो लोगों के जीवन पर आधारित लव स्टोरी ड्रामा है. इस फिल्म को फ्रांस और यूरोप में मेनस्ट्रीम सिनेमा के तौर पर रिलीज किया जाएगा और ऐसा यूरोप में कम ही होता है. फिल्म में मुख्य भूमिका में इरफान खान और कंगना रनोट हैं.
डिवाइन लवर्स न सिर्फ भारतीय और फ्रांसीसी प्रोड्यूसर्स की फिल्म है बल्कि इसमें टेक्निशयन भी फ्रांसीसी ही होंगे. इस प्रोजेक्ट से साई कबीर और शैलेश सिंह के साथ फ्रैंक प्रियोट और लियोनार्ड ग्लोविंस्की जुड़े हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी. इसे भारत में विभिन जगहों पर शूट किया जाएगा.
फिल्म के बारे में कंगना कहती हैं, “बतौर एक आर्टिस्ट और एक्टर डिवाइन लवर्स में काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. यह वर्ल्ड सिनेमा में बनने वाली बेहतरीन प्रेम कहानियों का जवाब है. इसका हिस्सा बनने की मुझे खुशी है.”