बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इलाज के बाद इंडिया वापस लौट चुके हैं. इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था. इरफान पिछले काफी वक्त से लंदन में इलाज करा रहे थे. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर काला नकाब लगाए देखा गया. अब इरफान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो अपने फैंस के बीच फिर से आ रहे हैं. एक्टर ने फैंस को धन्यवाद भी दिया.
अपनी पोस्ट में इरफान ने लिखा- ''शायद जीतने के पीछे भागते हुए कहीं न कहीं हम भूल जाते हैं कि प्यार का कितना मतलबी होता है. हमें नुकसान पहुंचने के बाद याद आता है. जैसा कि मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पांव के निशान छोड़ दिए हैं, मैं आपके असीम प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. इससे मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली. आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मैं आप लोगों के बीच वापस आ गया हूं.''
बता दें कि कुछ समय पहले इरफान फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान के मैडोक फिल्म्स ऑफिस के बाहर नजर आए थे. खबर है कि वह फिल्म हिंदी मीडियम की तैयारी कर रहे हैं. शुरुआत में खबरे थीं कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल हिंदी मीडियम 2 रखा जाएगा. लेकिन डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार अब इसका नाम "इंग्लिश मीडियम" होगा.
हिंदी मीडियम ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली को दिखाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िल्म में हिंदी मीडियम के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा. इरफान की बेटी हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका जाती है. सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं. फिल्म करीना कपूर को इरफान के अपोजिट कास्ट किए जाने की खबरें हैं.
बीमारी के बाद दर्शक इरफान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.