इरफान खान इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में हैं. उदयपुर में वो अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं. इरफान की शूटिंग की कई फोटोज समाने आ चुकी हैं. अब अंग्रेजी मीडियम के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इरफान खान फैंस के बीच में हैं और फोटोज क्लिक करवा रहे हैं. फैन ने इस दौरान जबरदस्त हूटिंग भी की.
इरफान खान भी काफी मस्ती के मूड में नजर आए. बता दें कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मूवी में मिस्टर चंपकजी है. फिल्म में राधिका मदान, इरफान खान की बेटी का रोल निभा रही हैं. जबकि करीना कपूर खान के इरफान की पत्नी का रोल करने की चर्चा है. हालांकि अभी तक करीना के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. दिनेश विजान मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं. होमी अदजानिया इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया था कि जब इरफान ने पहला शॉट दिया थो तो पूरा क्रू एक्टर को देखकर भावुक हो गया था.
View this post on Instagram
इरफान के काम पर वापस लौटने पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर काफी भावुक हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला एक नोट लिखा है. बता दें कि पिछले साल इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने लंदन में जाकर हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराया था. बीमारी के बारे में इरफान ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी. वह इस साल फरवरी में भारत लौटे हैं.