scorecardresearch
 

क्या आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं इरफान? ये है सच्चाई

एक्टर इरफान खान ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

एक्टर इरफान खान ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है. वो इसके इलाज के लिए विदेश जाएंगे. इसके बाद कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि इरफान खान आयुर्वेदिक वैद्य बलेंदु प्रकाश से इलाज करा रहे हैं.

इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा है कि इरफान किसी भी वैद्य से अपना इलाज नहीं करा रहे हैं. एक्टर ने एक बार फोन जरूर किया था लेकिन किसी कारण उनसे बात नहीं हो सकी. किसी की बीमारी पर अपना बिजनेस बढ़ाने की कोश‍िश ना करें. इरफान ने पहले ही प्र‍ाइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश सभी से की है. एक्टर की बीमारी पर कोई अपडेट आएगा तो इसके बारे में उनकी पत्नी आप सभी को जरूर बताएंगी.

बीमारी के बाद एक्टर ने पोस्ट की तस्वीर

Advertisement

बता दें पिछले दिनों एक्टर ने एक मार्मिक कविता के साथ अपनी परछाई की फोटो पोस्ट की है. कविता में इरफान खान ने ईश्वर को याद कर हमेशा साथ रहने की दुआ की है. Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में बसे एक भारतीय डॉक्टर ने इस बीमारी पर पूरी रिसर्च कर ली है और उन्होंने इरफान के पूरे ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी ली है. इरफान के करीबी दोस्त ने बताया- डॉक्टर ने इरफान के केस को अच्छी तरह देख लिया है और इरफान और उनके परिवार को आश्वासन दिया है कि उनकी जिंदगी को कोई खतरा नहीं है. उन्हें पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. इरफान और उनकी पत्नी ने सब कुछ डॉक्टर के हाथ पर छोड़ दिया है.

ट्वीट कर किया था बीमारी का खुलासा

इरफान ने इसके पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा-'जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है.'

Advertisement
Advertisement