scorecardresearch
 

अपने दम पर स्टार बने इरफान खान, जानिए क्या कहते हैं बायोग्राफी राइटर

असीम ने कहा कि बावजूद इन सारी चीजों के एक तथ्य ये भी है कि उन सारे सितारों ने वो स्टारडम कभी नहीं पाया जो इरफान ने पा लिया. इरफान खान की बायोग्राफी लिखने वाले असीम का कहना है कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बात ये थी कि उन्हें एक ऐसे शख्स पर बायोग्राफी लिखनी थी जिसका समय मिल पाना बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने बुधवार (29.04.2020) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. विदेश में काफी वक्त तक न्यूइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद अब इरफान पेट की समस्या (Colon infection) से जूझ रहे थे. बीते दिनों ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बोलती आंखों वाले इरफान की फिल्मी शुरुआत के बारे में यूं तो तमाम कहानियां हैं लेकिन उनकी बायोग्राफी लिखने वाले असीम छाबड़ा कहते हैं कि इरफान अपने दम पर स्टार बने.

मेल टुडे के साथ खास बातचीत में असीम ने बताया कि हालांकि इरफान ने मेनस्ट्रीम कॉमर्शियल फिल्मों में काम नहीं किया है जैसे तीनों खान करते हैं, वह अपने खुद के दम पर स्टार बने हैं. वह इस हद तक किस्मतवाले हैं कि राइटर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स तक ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाना चाहते हैं जो उनकी (इरफान की) पर्सनैलिटी को सूट करें. एक एक्टर के तौर पर वह नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और पंकज कपूर जैसे लोगों की लीग में शामिल हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Keep it straight , simple and colourful #london #streetwear #headgear #darkglasses

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

असीम ने कहा कि बावजूद इन सारी चीजों के एक तथ्य ये भी है कि उन सारे सितारों ने वो स्टारडम कभी नहीं पाया जो इरफान ने पा लिया. इरफान खान की बायोग्राफी लिखने वाले असीम का कहना है कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बात ये थी कि उन्हें एक ऐसे शख्स पर बायोग्राफी लिखनी थी जिसका समय मिल पाना बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है. असीम ने कहा, "जो सबसे बड़ा चैलेंज मैंने फेस किया वो ये था कि इधर मैंने किताब पर काम करना शुरू किया और उधर इरफान इलाज के लिए लंदन शिफ्ट हो गए."

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

निर्देशकों-निर्माताओं से मिली जानकारियां

असीम ने बताया, "हालांकि मैं 2018 में उनके साथ टच में था और पहले भी कई बार उनके इंटरव्यू कर चुका था, और वो भी जानते थे कि मैं उन पर किताब लिख रहा हूं. वो मुझसे पहले बातें कर चुके थे और अच्छी बात ये थी कि तमाम निर्माता-निर्देशक मुझसे उनके बारे में बात करना चाहते थे."

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?

मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम

जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची

इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'

Advertisement
Advertisement