scorecardresearch
 

इरफान की बायोग्राफी लिखने में क्या थी सबसे बड़ी दिक्कत? राइटर ने बताया

असीम ने कहा- जो सबसे बड़ा चैलेंज मैंने फेस किया वो ये था कि इधर मैंने किताब पर काम करना शुरू किया और उधर इरफान इलाज के लिए लंदन शिफ्ट हो गए.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

अपनी एक्टिंग के जादू से किरदारों को जिंदा कर देने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. इरफान लंबे वक्त से न्यूइंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. पिछले कुछ वक्त से उन्हें Colon Infection भी था. इरफान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था. इरफान को अपनी गजब की अदाकारी के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काफी सराहा गया. अपनी एक्टिंग के जादू से इरफान देखते ही देखते इंटरनेशनल स्टार बन गए.

इरफान खान की बायोग्राफी लिखने वाले राइटर असीम छाबड़ा ने बताया कि उनकी बायोग्राफी लिखने में सबसे बड़ी दिक्कत थी उनके वक्त का नहीं मिल पाना. असीम ने बताया कि सबसे चुनौतीपूर्ण बात ये थी कि उन्हें एक ऐसे शख्स पर बायोग्राफी लिखनी थी जिसका समय मिल पाना बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है. असीम ने कहा, "जो सबसे बड़ा चैलेंज मैंने फेस किया वो ये था कि इधर मैंने किताब पर काम करना शुरू किया और उधर इरफान इलाज के लिए लंदन शिफ्ट हो गए."

Advertisement

View this post on Instagram

First look #QareebQareebSinglle

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

मेल टुडे के साथ खास बातचीत में असीम ने इरफान की गिनती नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसी दिग्गज सितारों में की. उन्होंने बताया कि हालांकि इरफान ने मेनस्ट्रीम कॉमर्शियल फिल्मों में काम नहीं किया है जैसे तीनों खान करते हैं, वह अपने खुद के दम पर स्टार बने हैं. वह इस हद तक किस्मतवाले हैं कि राइटर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स तक ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाना चाहते हैं जो उनकी (इरफान की) पर्सनैलिटी को सूट करें. एक एक्टर के तौर पर वह नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और पंकज कपूर जैसे लोगों की लीग में शामिल हैं.

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

शूजीत सरकार बोले गर्व रहेगा

इरफान के निधन पर पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर इरफान के निधन का शोक व्यक्त किया है. शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

Advertisement

Advertisement
Advertisement