एक्टर इरफान खान के निधन के बाद हर कोई अपने अंदाज में इस कलाकार को याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है. बॉलीवुड के अलावा टीवी जगत भी इस खबर से काफी मायूस है और ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है. टीवी क्वीन एकता कपूर और सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी इरफान खान के लिए भावुक पोस्ट शेयर की है.
एकता कपूर ने लिखी स्पेशल पोस्ट
एकता कपूर ने कम शब्दों में काफी गहरी बात बोल दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई की एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में इरफान मौत और जिंदगी को लेकर कुछ बता रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता लिखती हैं- आत्माएं कभी नहीं मरती और ना ही लेजेंड्स. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. एकता की ये पोस्ट हर किसी की भावनाओं को सटीक अंदाज में व्यक्त कर रही हैं. ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
With d angels now! D soul never dies! Nor do legends. ! RIP sir’ !
नेहा ने बता दिया सबसे खराब साल
एकता के अलावा सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने साल 2020 को सबसे ज्यादा खराब बता दिया है. वो लिखती हैं- मैं काफी कोशिश कर रही हूं खुद को और अपने परिवार को खुश रखने की, लेकिन मैं कहना चाहूंगी की मैं साल 2020 से नफरत करती हूं. सिर्फ खराब खबरें ही सुनने को मिल रही हैं. कई लोग मर गए हैं, कुछ तो भूख की वजह से भी मरे हैं. अब हमने एक महान कलाकार को भी खो दिया.
View this post on Instagram
Advertisement
इरफान की मौत से दुखी रामायण के राम-लक्ष्मण, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इरफान खान के निधन के बाद दूरदर्शन का ऐलान, री-टेलीकास्ट हुआ सीरियल श्रीकांत
अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि जब देश इस समय कोरोना महामारी जैसी मुश्किल स्थिति से जूझ रहा हो, ऐसे में इरफान खान का निधन ना सिर्फ शॉकिंग है बल्कि पूरी दुनिया को एक ऐसी क्षति है जिसे शायद ही कभी भरा जा सके.