scorecardresearch
 

क्यों नसीरुद्दीन शाह की फिल्मों को ज्यादा नहीं देखते थे इरफान, खास थी वजह

2016 में हुए आजतक बेमिसाल में इरफान खान और नसीरुद्दीन शाह ने बातचीत की थी. इसके मौके पर इरफान ने बताया कि वे नसीर के काम को ज्यादा नहीं देखते थे.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर्स में से एक इरफान खान ने 29 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया. उनके जाने से सिनेमा जगत में शोक का माहौल है और अलग-अलग इंडस्ट्री के सेलेब्स संग फैन्स और दुनियाभर के लोग उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इरफान को लेकर किए गए पोस्ट कि बाढ़ आई हुई है. सिनेमा के महान कलाकारों में से एक इरफान खान के जाने का दुख कितना गहरा है कोई शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा है.

इरफान के कई पुराने इंटरव्यू और बातें भी सोशल मीडिया पर हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस समय की बात जब इरफान ने बताया था कि वे नसीरुद्दीन शाह की फिल्में ज्यादा क्यों नहीं देखते. 2016 में हुए आजतक बेमिसाल में इरफान खान और नसीरुद्दीन शाह ने बातचीत की थी. इसके मौके पर इरफान ने बताया कि वे नसीर के काम को ज्यादा नहीं देखते थे.

Advertisement

ऋषि कपूर और इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि

नसीर की फिल्मों को ज्याद नहीं देखते थे इरफान

इरफान ने कहा कि जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन आए तो उन्हें देखने वाले बहुत थे. हर कोई उनके जैसा बनने चाहता था. उनके जैसे बात करता. यही नसीर साहब के साथ था. उन्हें देखने वाले कोशिश करते की नसीर जैसे बन जाएं. वो कॉपी करने भी लगते थे. लेकिन मेंने सोचा यही किया तो मैं भी नसीर जी जैसे बोलने और एक्ट करने लगूंगा. इसलिए मैं इन्हें देखता नहीं था ज्यादा.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

बता दें कि इरफान खान बेमिसाल एक्टर्स के फैन रहे और खुद फिल्म जगत के लीजेंड में शुमार हुए. उनकी सिनेमा में छोड़ी छाप का मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा. उनके काम के जरिए फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री उन्हें सदा याद रखेगी.

Advertisement
Advertisement