scorecardresearch
 

इरफान खान बिल्कुल स्वस्थ, इस फिल्म से हो रही है वापसी

इरफान खान के फैन्स के लिए गुड न्यूज है उनके फेवरेट स्टार अब ठीक हैं. शानदार बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि इरफान जल्द ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से वापसी करने जा रहे हैं और अब वह बिल्‍कुल स्वस्थ हैं.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

इरफान खान के फैन्स के लिए गुड न्यूज है उनके फेवरेट स्टार अब ठीक हैं. शानदार बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि इरफान जल्द ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से वापसी करने जा रहे हैं और अब वह बिल्‍कुल स्वस्थ हैं.

बीमारी का खुलासा करने के बाद इरफान खान ने शेयर की ये तस्वीर

शूजीत सरकार ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है कि उनकी आने वाली बायोपिक में इरफान खान लीड रोल में नजर आएंगे. इससे पहले इरफान खान शूजीत सरकार की बेहतरीन फिल्म पीकू में नजर आ चुके हैं. अब ये एक्टर क्रान्तिकारी उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. उधम सिं‍ह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रान्तिकारी के रूप में दर्ज है. उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ' ड्वायर को गोली मारी थी.

Advertisement

इरफान खान की पत्नी ने कहा- क्या हुआ है? ये जानने के लिए एनर्जी वेस्ट ना करें

बता दें ये फिल्म शूजीत सरकार का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. शूजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं इस फिल्म की कहानी पर पिछले 18-19 सालों से काम कर रहा हूं. मैं जब मुंबई में शि‍फ्ट हुआ था तभी से मैं ये फिल्म बनाना चाहता था. लेकिन बीच में कुछ ना कुछ चलता रहा. ये फिल्म आजादी के पहले के बैकड्रोप पर पर बेस्ड है इसलिए इसे प्लान करना थोड़ा मुश्किल रहा.'

उधम सि‍ंह‍ पर बनने जा रही इस बायोपिक को लेकर शूजीत सरकार ने ये भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.

A post shared by Shoojit Sircar (@shoojitsircar) on

जानकारी के लिए बता दें इससे पहले, लंबे समय तक ये रिपोटर्स छाई रहीं कि शूजीत की इस बायोपिक के लिए रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है लेकिन अप्रैल में शुजीत की फिल्म अक्टूबर के प्रचार के दौरान निर्देशक ने इन अफवाहों से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement