scorecardresearch
 

डेडबॉडी की तलाश में निकला इरफान का 'कारवां', कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर

इरफान खान की अगली फिल्म कारवां का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
फिल्म कारवां
फिल्म कारवां

Advertisement

अपने शानदार अभिनय के लिए दुनियाभर में मशहूर इरफान खान कुछ समय पहले अपनी बीमारी के चलते सुर्खियों में थे. इस समय वो लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच सिनेमाघरों में उनकी फिल्में भी बैक-टू-बैक रिलीज हो रही हैं. पिछले महीने उनकी फिल्म ब्लैकमेल रिलीज हुई. बुधवार को उनकी अगामी फिल्म कारवां का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

आकर्श खुराना के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में इरफान अपनी कॉमेडी और युनिक स्टाइल से एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी में इरफान खान , दलकेर सलमान और मिथिला पार्कर डेडबॉडी की तलाश में सफर पर निकलते हैं. कोच्चि तक के इस सफर के बीच तीनों कभी लड़ते-झगड़ते, असहमति जताते और हंसी मजाक करते हुए निकलते हैं. ट्रेलर में एक गैराज पर इरफान अपनी चौड़ दिखाते हुए वहां काम करने वालों को गुस्से में फटकार देते हैं और अपनी ही पैर पर कुल्हाड़ी मारते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

इसी तरह के और हास्यास्पद सीन ट्रेलर में देखने को मिलते हैं. एक सीन में इरफान का फिरंगियों के साथ वाला संवाद भी शानदार है. फिल्म का ट्रेलर देख के लग रहा है कि ये एक रोमांचक फिल्म साबित होगी. इसमें मौज-मस्ती के साथ सस्पेंस भी भरा हुआ होगा. फिल्म का प्रोडक्शन रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं. फिल्म में इरफान खान के अलावा कृति खरबंदा, दलकेर सलमान, अमाला और मिथिला पार्कर भी अभिनय कर रही हैं.

नैनो पर सवार होकर निकल पड़े इरफान खान, जानिए कब आएगा ट्रेलर

हाल ही में फिल्म में काम कर रहे एक्टर दलकेर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी शेयर की थी. पोस्टर में फिल्म के बारे में कई रोचक तथ्य देखने को मिल रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में इरफान खान और दलकेर सलमान के अलावा  मिथिला पार्कर भी हैं. इसके अलावा पोस्टर में लिखा है ''तीन खोई आत्मा, दो डेड बॉडी और अनंत तक का एक सफर.''

IIFA में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इरफान का ट्वीट, लिखा ये

दलकेर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था ''भाव, रोमांच और शोर- शराबा, ये सभी चीज आपको फिल्म में मिलेंगी, ट्रेलर कल 11 बजे रिलीज होगा.'' साथ ही उन्होंने इरफान सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को भी इसमें टैग किया है. फिल्म की रिलीज डेट 3 अगस्त रखी गई है.

Advertisement
Advertisement