scorecardresearch
 

ब्लैकमेल में इरफान की कॉमेडी, जानें पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

जल्द ही इरफान की एक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वो एक कॉमेडी किरदार निभाते नजर आएंगे. हम आपको बता रहे हैं कि इरफान की पिछली 5 फिल्में और उनके बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

इरफान खान हिंदी सिनेमा के ऑलराउंडर हीरो हैं. काफी लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जहां निर्देशक उनपर आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं. चाहें वो संवेदनशील अभिनय रहा हो या फिर हल्के फुल्के कॉमेडी किरदार, वो हर किरदार में अपने अभिनय से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में दिखेंगे. इसी शुक्रवार इरफान की फिल्म ब्लैकमेल रिलीज हो रही है. इसमें इरफान एक अलग तरह की भूमिका निभा रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इरफान की पिछली 5 फिल्में और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.

#1)  करीब करीब सिंगल- फिल्म में एक यूनिक लव स्टोरी को फिल्माया गया था. इरफान खान के अपोजिट पार्वती ने लीड हीरोइन की भूमिका अदा की थी. फिल्म की क्रिटिक ने काफी सराहना की थी. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल दिखा पाने में असफल रही थी.फिल्म ने 21.90 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

इरफान खान को हुई अजीब बीमारी, ट्वीट कर कहा- मेरी जिंदगी हिल गई है

#2) हिंदी मीडियम: फिल्म की कहानी किसी भी आम नागरिक के घर की कहानी हो सकती है. फिल्म में इरफान खान की हीरोइन पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर बनी थीं. फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था. इस दौरान वो अपनी छोटी बेटी की बेहतर पढ़ाई और भविष्य के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस करते हुए करीब 90 करोड़ की कमाई की थी.

#3) जज्बा:  फिल्म जज्बा में इरफान खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. ये ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म थी. फिल्म में इरफान ने इंस्पेक्टर योहान का रोल प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.23 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म दर्शकों के बीच खास प्रभाव छोड़ने में असफल रही थी.

इरफान खान अपने इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

#4) तलवार: ये फिल्म मशहूर मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड पर आधारित थी. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. फिल्म को क्रिटिक का तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला ही था साथ ही फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. कम बजट में बनी ये फिल्म 30 करोड़ के लगभग कमाने में सफल रही थी.

Advertisement

#5) पीकू: फिल्म में इरफान खान के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी थे. फिल्म लोगों के आम जीवन की परेशानियों को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में कॉमेडी के रूप में बनाई गई थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 80 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement