बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इरफान खान के फैन उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. इरफान खान अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं. इरफान खान की हेल्थ को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. इसके मद्देनजर एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने बयान जारी किया है.
स्पोक्सपर्सन ने कहा- ये जानना वास्तव में निराशाजनक है कि इरफान की हेल्थ के बारे में इतने सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं. हम सराहना करते हैं कि लोग चिंतित हैं. लेकिन ये देख निराशा होती है कि कुछ सोर्स अफवाहें फैलाते हैं और पैनिक क्रिएट करते हैं. इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम वास्तव में आपसे अनुरोध करते हैं कि अफवाहों में न पड़ें और उन बातचीत में भाग न लें जो काल्पनिक हैं. हमने हमेशा उनके स्वास्थ्य को लेकर स्पष्टीकरण दिया है और उनकी हेल्थ अपडेट सभी से शेयर की है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.
TV पर शांत दिखने वाले रामायण के राम असल जिंदगी में कैसे हैं? पत्नी ने किया खुलासा
पूरी फैमिली के साथ टीवी के राम का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें वीडियो में पूरा परिवार
कहा जा रहा है कि इरफान खान को Colon infection की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह इंफेक्शन एक तरह का पाचन रोग है. फिलहाल इरफान डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान भी इरफान के साथ अस्पताल में हैं.
गौरतलब है कि दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान ने फैंस को कैंसर होने की खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाता है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है.
ये थी इरफान की पिछली रिलीज
लंदन में इरफान का इलाज चला. लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ने के बाद वे पिछले साल सितंबर 2019 में भारत वापस लौटे. वापस लौटने के बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू की. उनकी हालिया रिलीज अंग्रेजी मीडियम थी.