scorecardresearch
 

सोशल थ्रिलर 'मदारी' से वापसी कर रही इरफान और निशिकांत कामत की जोड़ी

'तनु वेड्स मनु' और शाहिद जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके प्रोड्यूसर शैलेष सिंह एक और  फिल्म 'मदारी' लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Irfaan khan and Nishikant Kamat
Irfaan khan and Nishikant Kamat

'तनु वेड्स मनु' और शाहिद जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके प्रोड्यूसर शैलेष सिंह एक और फिल्म 'मदारी' लेकर आ रहे हैं. इसमें एक्टर इरफान खान को डायरेक्टर निशिकांत कामत डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement

डायरेक्टर-एक्टर की यह जोड़ी आखिरी बार 'मुंबई मेरी जान' फिल्म में एक साथ नजर आई थी. निशिकांत के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर इरफान ने कहा, 'मुंबई मेरी जान' के दौरान निशिकांत के साथ मेरी अच्छी दोस्ती हो गई थी. उसके बाद से ही मैं उनके साथ काम करना चाहता था. जब 'मदारी' जैसा अच्छा विषय आया तो मैंने तुरंत ही हां कर दी.'

इस पर निशिकांत ने कहा, 'हमारा साथ तब का है जब हम टीवी किया करते थे. 'मुंबई मेरी जान' के बाद हमें सही स्क्रिप्ट का इंतजार करना पड़ा. वे एक अच्छे दोस्त होने के अलावा महान कलाकार भी है और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.'

'मदारी' को मुंबई, शिमला, देहरादून, दिल्ली, जैसलमेर और हैदराबाद में शूट किया गया है. 'मदारी' सोशल थ्रिलर है, जिसमें जिमी शेरगिल भी हैं. शैल, सिंह के मुताबिक फिल्म जुलाई-अगस्त 2015 में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement