scorecardresearch
 

इरफान खान या रणदीप हूडा कर सकते हैं 'सरबजीत' का रोल

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक एक्टर इरफान खान और रणदीप हूडा को फिल्म सरबजीत की बायोपिक में काम करने के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन अभी तक किसी ने इस फिल्म के लिए हां नहीं की है.

Advertisement
X
इरफान खान और रणदीप हूडा
इरफान खान और रणदीप हूडा

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक एक्टर इरफान खान और रणदीप हूडा को फिल्म सरबजीत की बायोपिक में काम करने के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन अभी तक किसी ने इस फिल्म के लिए हां नहीं की है.

Advertisement

गौरतलब है ऐश्वर्या राय बच्चन को सरबजीत की बहन 'दलबीर' के रोल के लिए साईन किया जा चुका है लेकिन सरबजीत के किरदार के लिए अभी नाम तय होना है. सबरजीत के किरदार के लिए इरफान खान या रणदीप हूडा में से कोई एक हो सकता है, अगर इरफान ने इस फिल्म के लिए हाँ कर दी तो ये उनकी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दूसरी फिल्म हो जायेगी क्योंकि फिल्म 'जज्बा ' में इरफान और एश्वर्या साथ काम कर रहे हैं.

सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान की कोर्ट ने आतंकवादी और घुसपैठ करने के जुर्म में मौत की सजा दी थी, जिसके बाद उनकी बहन ने ही सरबजीत को वापिस लाने की मुहिम शुरू की थी, सरबजीत पर पाकिस्तान की जेल में अटैक हुआ था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी.

Advertisement

फिल्म ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनेंगी जिसकी शूटिंग अक्टूबर के महीने में शुरू की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement