scorecardresearch
 

क्या था इरफान खान का फिल्में चुनने का पैमाना? महेश भट्ट से मिली थी ये सीख

वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान के काम की पूरी दुनिया दीवानी रही. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इरफान के काम का डंका बजा. इरफान की फिल्मों के चुनाव को लेकर तमाम लोगों के जहन में सवाल थे.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. एक मंझे हुए कलाकार की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शरीक होना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते सिर्फ 20 लोगों को जाने की अनुमति मिली. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और फैन्स ने सोशल मीडिया पर इरफान के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उनके जाने के बाद अब लोग इरफान के पुराने किस्से और उनकी वो कहानियां याद कर रहे हैं जिन्हें खुद इरफान ने कभी साझा किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान के काम की पूरी दुनिया दीवानी रही. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इरफान के काम का डंका बजा. इरफान की फिल्मों के चुनाव को लेकर तमाम लोगों के जेहन में सवाल थे. लोग जानना चाहते थे कि इरफान आखिर किस आधार पर उनकी फिल्मों का चुनाव करते हैं. बता दें कि एक इंटरव्यू में इरफान ने इस सवाल का जवाब दिया था.

Advertisement

इरफान से जब पूछा गया कि उनकी फिल्में कमाल की होती हैं आखिर वह किस आधार पर फिल्में चुनते हैं तो उन्होंने बताया, "पान सिंह तोमर की कहानी ने मुझे तभी कैप्चर कर लिया था जब इसके बारे में मैंने शुरुआती दो लाइनें सुनी थीं. एक बार मुझे महेश भट्ट साहब ने कहा था कि कहानी अगर दो लाइन में आपको नहीं पकड़ लेती है तो फिर उस कहानी में कुछ है नहीं. वो बात इतनी सच्ची है कि जब इस फिल्म के बारे में मुझे बताया गया... तिगमांशु धूलिया ने मुझे कहा कि एक ऐसा एथलीट था जो बाद में डकैत बन गया था."

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

हीरो और एक्टर में फर्क होता है

इरफान ने कहा कि उन्हें लगा कि जिस इंसान ने दो बार रिकॉर्ड बनाया था वो क्यों डकैत बन गया? क्या वजह रही होंगी? इरफान खान ने इस बात को चरितार्थ कर दिया था कि एक्टर होना और हीरो होना दो अलग अलग बातें हैं. इरफान की फिल्म का ये डायलॉग हमेशा जिंदा रहेगा कि जो एक्टिंग करना चाहता है उसे एक्टिंग करने नहीं देते हैं और जो बॉडी बना लेता है उससे एक्टिंग करवाते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement