बॉलीवु़ड के 'मदारी' यानी इरफान खान मीडिया से नाराज़ हैं. अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान इन दिनों कुछ खफा खफा हैं.
रमजान के महीने में धर्म और कुर्बानी पर दिए गए अपने बयान में सुर्खियों में आए इरफान खान का मानना है कि फिल्मी हस्तियों को अपने सेलिब्रिटी स्टेटस का खामियाजा भुगतना पड़ता है. उनसे की गई खास मुलाकात में जब इस बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कहा, 'कई बार अफसोस होता है ऐसी बातों पर बर्बाद होता समय देखकर. जितना समय ऐसी चीज़ पर बेकार किया जाता है, उतने में कोई जरूरी काम कर लिया जाए, जिससे किसी का भला भी हो. देश में कुछ लोग हैं जो पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए हैं. बाकी सब बेच के खा गए हैं.'
रमजान के दौरान क्या बयान दिया था इरफान ने, पढ़ें...
इरफान खान इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इरफान दिल्ली में थे. मंगलवार को इरफान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की जिसमें आम आदमी की तरह मन में कुलबुला रहे सवालों को उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा.
कैसी होगी 'मदारी', अंदाजा लगाएं इसके ट्रेलर से...
इरफान ने बताया, 'पहले तो उनको लगा कि मैं नाटक-नौटंकी करने आया हूं, फिल्म प्रमोट करने आया हूं. हमारी फिल्म एक संजीदा मुद्दे पर है जिससे जुड़े सवाल जब मैंने पूछे, तब उनको लगा कि मैं सीरियस हूं.'
डायरेक्टर निशीकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म 'मदारी' एक इमोशनल थ्रिलर है. अपने रोल के लिए भी इरफान खासे उत्साहित हैं. वह कहते हैं, 'ऐसा रोल जिसमें थ्रिलर के साथ-2 इमोशन्स भी हों, मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. कुछ सीन्स का इमोशनल फैक्टर इतना ज्यादा था जिसको करने से मैं पहले बच रहा था जो आजतक मैंने नहीं किया है, लेकिन फिर बाद में मैंने किया. इस फिल्म को देखने के बाद आप अपने बच्चे से झप्पी पा के सोएंगे, ये मेरा दावा है.'
'मदारी' को लेकर लालू से मिले इरफान...
मुख्यमंत्री से हुई इरफान खान की बातचीत को फिल्म 'मदारी' के ऑफिशयल फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है जो 22 जुलाई को रिलीज हो रही है.