बॉलीवुड स्टार और ग्लोबली अपनी पहचान बनाने वाले इरफान खान एक और इंटरनेशनल फिल्म में नजर आने वाले हैं. इरफान बांग्लादेशी डायरेक्टर मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म 'नो बेड ऑफ रोजेज' में लीड रोल कर रहे हैं.
बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होने वाली इस फिल्म का बंगाली टाइटल 'डूब' होगा. इरफान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'आइके' इसे को-प्रोड्यूस कर रही है. ईशान नायर की 'काश' के बाद इरफान का बतौर प्रोड्यूसर यह दूसरा वेंचर है.
फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी और यह 35 दिन तक बांग्लादेश और उत्तरी बंगाल के कई हिल स्टेशन पर चलेगी. फिल्म का कुछ हिस्सा ढाका में शूट किया जाएगा. डायरेक्टर फारूकी ने बताया कि इरफान का बतौर को-प्रोड्यूसर आना हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है. मेरा मानना है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो हम एक अच्छी फिल्म देख सकेंगे.
फिल्म के बारे में इरफान ने कहा कि मैंने जब उनकी पहली फिल्म 'आंट स्टोरी' देखी तो इसने एकदम से मुझमें दिलचस्पी पैदा कर दी. मैं उनके नजरिए से काफी प्रभावित था. उनके कास्ट का सिलेक्शन और जिस तरह वह काम करते हैं, उससे भी मैं इम्प्रेस हुआ. उनकी फिल्मों में एक मानवीय एंगल होता है और कैरेक्टर्स की कई लेयर होती हैं. उम्मीद करता हूं कि यह वर्ल्ड सिनेमा के चुनौतीपूर्ण माहौल में एक अच्छी फिल्म होगी.