बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'हिंदी मीडियम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी मजेदार होगी. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर इरफान के अपोजिट नजर आएंगी.
इसका ट्रेलर फिल्म के सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया जिसमें लिखा है कि मेरी लाइफ हिंदी है लेकिन मेरी वाइफ इंग्लिश है. देखिए हिंदी-इंग्लिश की कुश्ती.
My life is हिन्दी but, my wife is इन्गलिश. Dekhiye Hindi-इन्गलिश ki kushti! Watch #HindiMedium trailer now @irrfank @maddockfilms @tseries pic.twitter.com/dp4mo0OnOI
— HindiMedium (@HindiMediumfilm) April 6, 2017
इरफान खान स्टारर 'हिंदी मीडियम' फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है और यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. लेकिन इस फिल्म में कॉमेडी के जरिए एक मैसेज देने की कोशिश की गई है. आजकल बच्चों के एडमिशन के दौरान मां-बाप को कैसी-कैसी मुसीबतों को झेलना पड़ता है फिल्म में इसी मुद्दे को कहानी बनाया गया है.
विनोद खन्ना की फोटो देखकर इमोशनल हुए इरफान, अंगदान करने को हैं तैयार
इस फिल्म को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजान और भूषण कुमार ने किया है.
अब पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री
फिल्म 'हिंदी मीडियम' 12 मई को रिलीज हो रही है.
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान को कहा छिछोरा, वीडियो हुआ वायरल