scorecardresearch
 

जब साइकिल-रिक्शा से 'चिड़िया घर' पहुंचे इरफान खान

टीवी सीरियल 'चिड़िया घर' के एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन लिए नजर आएंगे.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के लिए टीवी सीरियल 'चिड़िया घर' के एक एपिसोड में नजर आएंगे. इस एपिसोड में इरफान की एंट्री साइकिल-रिक्शा से होगी.

वह एक सीन में फिल्म के सभी कलाकारों के साथ छाता पकड़े नजर आएंगे. सीरियल का यह सीन वास्तव में इरफान द्वारा फिल्म में निभाए एक सीन की तरह हो सकता है. टीवी चैनल सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल के इस एपिसोड में अदिति सजवान, सुमित अरोड़ा, सारांश वर्मा, परेश घनात्रा मौजूद होंगे.

फिल्म 'मदारी' की कहानी इरफान के कैरेक्टर के आसपास घूमती है, जो अपने ही बेटे की मौत का बदला लेने के लिए गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है और जिमी शेरगिल के नेतृत्व में अधिकारी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है. यह 15 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर भी हैं.

Advertisement
Advertisement