scorecardresearch
 

स्पीलबर्ग की 'जुरासिक वर्ल्ड' में नजर आएंगे इरफान खान

जुरासिक पार्क सीरीज की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान नजर आएंगे. स्टीवन स्पीलबर्ग ने 'जुरासिक वर्ल्ड' के लिए इरफान को साइन किया है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

जुरासिक पार्क सीरीज की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान नजर आएंगे. स्टीवन स्पीलबर्ग ने 'जुरासिक वर्ल्ड' के लिए इरफान खान को साइन किया है.

Advertisement

इरफान के किरदार का नाम पटेल है, जो जुरासिक वर्ल्ड का मालिक है. इरफान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि 'जुरासिक वर्ल्ड' उनका अगला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म को कोलिन ट्रेवेरो डायरेक्ट करेंगे जबकि स्पीलबर्ग ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है.

इरफान के अलावा इस फिल्म में क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और जेक जॉनसन लीड रोल में होंगे. 'जुरासिक वर्ल्ड' जून 2015 में रिलीज होगी. जुरासिक पार्क सीरीज की अभी तक 3 फिल्में आ चुकी हैं. पहली (जुरासिक पार्क) 1997, दूसरी (द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क) 1997 और तीसरी (जुरासिक पार्क-3) 2001 में आई थी.

इरफान खान इन हॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम-
लाइफ ऑफ पाइ
द अमेजिंग स्पाइडर-मैन
न्यू यॉर्क आई लव यू
स्लमडॉग मिलियेनयर
द नेमसेक
ए माइटी हार्ट

Advertisement
Advertisement