scorecardresearch
 

इरफान खान के बेटे से बोले यूजर्स- अनफॉलो करो स्टार किड्स, मिला ये जवाब

अब सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की डिबेट में इरफान खान के बेटे बाबिल खान को भी शामिल कर लिया गया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इरफान के बेटे से मांग की है कि वो किसी भी स्टार किड को फॉलो ना करें.

Advertisement
X
इरफान खान और बाबिल खान
इरफान खान और बाबिल खान

Advertisement

साल 2020 बॉलीवुड को कई शॉक देकर गया है. इरफान खान, ऋषि कपूर और अब सुशांत सिंह राजपूत, इन सितारों का यूं चले जाना सभी को कचोट रहा है. सुशांत के सुसाइड ने तो बॉलीवुड में नेपोटिज्म की डिबेट को भी गरमा दिया है. बॉलीवुड का एक तबका ऐसा भी है जो नेपोटिज्म को सुशांत की मौत में एक बड़ी वजह बता रहा है.

नेपोटिज्म पर इरफान के बेटे क्या सोचते हैं?

अब सोशल मीडिया पर इस नेपोटिज्म की डिबेट में इरफान खान के बेटे बाबिल खान को भी शामिल कर लिया गया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इरफान के बेटे से मांग की है कि वो किसी भी स्टार किड को फॉलो ना करें. उन्होंने नेपोटिज्म के नाम पर बाबिल से ऐसा करने की अपील की है. यूजर ने बाबिल से से कहा है- स्टार किड्स को अनफॉलो करना होगा. पब्लिक ने ही इन्हें फेमस बनाया है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद करें. हम उनकी फिल्में बैन नहीं कर सकते लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो जरूर कर सकते हैं. वो वहां से काफी कमाते हैं. न्याय के लिए लड़ना है, कंगना को सपोर्ट करना है.

Advertisement

अब यूजर के इस सवाल पर बाबिल ने प्रतिक्रिया दी है. वो कहते हैं- आपको इस बात का एहसास है कि एक स्टार किड पर क्या प्रेशर होता है. नेपोटिज्म को लेकर आपके गुस्से को मैं समझ सकता हूं, लेकिन सिक्के के दो पहलू होते हैं.

बाबिल के इस जवाब से यूजर संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने अपने तर्क के जरिए उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की. यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- मैं स्टार किड्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन किसी दूसरे का हक आप इन्हें दे देंगे, तो ये गलत है. अगर प्रोडक्सन हाउस ऐसा काम करेंगे तो ये लोग कहां जाएंगे. मैं न्याय के लिए यहां हूं और करण जौहर को इस इंडस्ट्री से निकलवाना चाहता हूं.

सुशांत के पटना वाले घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, परिवार से की मुलाकात

अभय देओल का खुलासा, फिल्म हिट होने के बाद भी अवॉर्ड शो में दिखाया गया नीचा

बाबिल की हो रही तारीफ

यूजर की अपील पर बाबिल ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है. उन्होंने खूब मेहनत करने की बात कही है. वो लिखते हैं- मैं तो यही उम्मीद करता हूं कि मैं अपने करियर में इतनी मेहनत करूं कि मेरी परफॉर्मेंस देख आपका दिल खुश हो जाए और मेरी जर्नी में कुछ भी अनफेयर ना लगे. सोशल मीडिया पर बाबिल की यूजर के साथ ये बातचीत खूब वायरल हो रही है. हर कोई इरफान के बेटे की समझदारी की तारीफ कर रहा है. नेपोटिज्म पर बाबिल का जवाब इस समय सभी का दिल जीत रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement