scorecardresearch
 

विदेश में पढ़ाई कर रहे इरफान खान के बेटे, क्या फिल्मी दुनिया में रखेंगे कदम?

इरफान खान के जाने के बाद से उनके बड़े बेटे बाबिल खान एकाएक चर्चा में आ गए हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में भी पिछले काफी दिनों जबरदस्त इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
बाबिल के साथ इरफान खान
बाबिल के साथ इरफान खान

Advertisement

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के निधन से विश्व सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है. कई सिनेमा विशेषज्ञों का ये भी मानना था कि लंबे संघर्ष के बाद इरफान अपने एक्टिंग करियर के बेस्ट दौर में थे और वे ना केवल भारत बल्कि विश्व सिनेमा में अपनी फिल्मों और किरदारों से अगले कुछ साल जबरदस्त प्रभाव डाल सकते थे. हालांकि इरफान के इस दुनिया को अलविदा कहने के साथ ही इन सब कयासों पर विराम लग गया है.

इरफान के जाने के बाद से उनके बड़े बेटे बाबिल खान एकाएक चर्चा में आ गए हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में भी पिछले काफी दिनों जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसकी एक वजह ये भी है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने पिता से जुड़े पोस्ट्स और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Appreciation post (I appreciate you bro)

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

लंदन से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे बाबिल

बाबिल को यूं तो सिनेमा से लगाव है लेकिन वे अपने पिता की तरह एक्टिंग में हाथ आजमाने को लेकर कम रुचि रखते हैं और वे लंदन से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. बाबिल के अलावा आमिर खान की बेटी इरा भी ऐसी ही स्टारकिड हैं जो एक्टिंग से ज्यादा फिल्म डायरेक्शन में दिलचस्पी रखती हैं. बाबिल इरफान की फिल्म करीब-करीब सिंगल में कैमरा डिपार्टमेंट में भी काम कर चुके हैं.

लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो उम्मीद कर रहे हैं कि इरफान के बेटे बाबिल सिनेमाई पर्दे के पीछे से नहीं बल्कि रुपहले पर्दे के सामने अपना जलवा बिखरेंगे ताकि इरफान से जुड़ी यादों को एक बार फिर जीवंत किया जा सके. लेकिन बाबिल ने अब तक ऐसी कोई इच्छा नहीं जताई है और वे अपना फोकस अभी सिर्फ फिल्ममेकिंग पर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement