scorecardresearch
 

बेटे ने शेयर किया इरफान का खास वीडियो, बिल्ली के साथ खेलते दिखे एक्टर

सिनेमा से जुड़े कई लोग और इरफान के कई फैंस को अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं है वही इरफान के बेटे बाबिल भी पिछले कुछ समय से अपने पिता से जुड़े कुछ पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
इरफान खान सोर्स इंस्टाग्राम
इरफान खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से विश्व सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है. सिनेमा से जुड़े कई लोग और इरफान के कई फैंस को अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं है. इरफान के बेटे बाबिल भी पिछले कुछ समय से अपने पिता से जुड़े कुछ पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं.

पिता से जुड़े कई पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं बाबिल

उन्होंने हाल ही में इरफान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें इरफान अपनी बिल्ली के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि बाबिल लगातार अपने पिता से जुड़े पोस्ट्स, मीम्स और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वे अपने पिता के बेहद करीब थे.

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

बाबिल ने कुछ समय पहले अपने पिता से जुड़ा एक मीम शेयर किया था. इस मीम में इरफान खान के साथ ही एक फरिश्ता भी नजर आ रहा है. इस मीम में इरफान खान, फरिश्ते से एक अच्छी स्क्रिप्ट की बात कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इरफान खान का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो किसी होटल में गोलगप्पे खाते नजर आ रहे थे. वे अपने पिता की एनएसडी की तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं.

बता दें कि इरफान खान ने एम.एम. की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1984 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में दाखिला लिया था. इरफान नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. 15-16 साल की उम्र में इरफान ने अभिनय करने का मन बना लिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

गौरतलब है कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे लेकिन इस दुर्लभ बीमारी के चलते वे आखिरकार इस दुनिया से चले गए. लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए थे.

Advertisement
Advertisement